Anam

Add To collaction

रहीमदास जी के दोहे



माली आवत देख के, कलियन करे पुकारि
फूले-फूले चुनि लिये, कालि हमारी बारि।।


अर्थ—

रहीमदास जीमाली को आते देखकर कलियां कहती हैं कि आज तो उसने फूल चुन लिया पर कल को हमारी भी बारी भी आएगी क्योंकि कल हम भी खिलकर फूल हो जाएंगे।

   1
0 Comments